GST और income tax में क्या ध्यान रखने वाली बातें ???

हमारे देश में छोटे एवं माध्यम क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग में एक बात देखने को मिलती है कि भारत के टैक्स सिस्टम का ज्ञान सही तरीके से नहीं होता जिसमे कुछ समस्याएँ हैं जिन्हें हम कुछ प्रशोत्तर के माध्यम से समझ सकते हैं और अपने आस पास के लोगों को भी इस सामान्य ज्ञान से अवगत करा सकते हैं


कुछ सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जैसे :-





    1. GST और income tax में क्या अंतर है ?www.legalhorse.com




उत्तर :- वस्तु, सेवाएँ और उत्पादों पर लगने वाले tax को GST (Goods & Services Tax)  के अंतर्गत लिया जाता है जबकि हमारी होने वाली सालाना आय (income) पर लगने वाले tax को income tax के रूप में जमा किया जाता है I जिससे स्पष्ट है कि GST और income tax अलग- अलग tax हैं I





    1. GST रजिस्ट्रेशन और income tax रजिस्ट्रेशन किस प्रकार होता है?




उत्तर :- GST रजिस्ट्रेशन Goods & Services Tax विभाग में किया जाता है इसी प्रकार income tax के लिए आपको अपने पैन कार्ड के माध्यम से सीधे income tax विभाग में किया जाता है I


इन दोनों में अंतर ये है कि GST रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी फर्म या कंपनी होना जरुरी होती है जबकि income tax आपका व्यक्तिगत भी होता है I


इसके लिए आप legalhorse.com की सेवाएँ भी ले सकते हैं I





    1. देखने में आता है कि कई लोग GST रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उसे छोड़ देते हैं यहाँ तक कि समय पर RETURN तक फाइल नहीं करते I इसमें क्या ध्यान रखना चाहिए ?




उत्तर :- GST में return के लिए आपको ये बता दें कि इसमें कई प्रकार के return होते हैं जिन्हें समय- समय पर हर महीने , तीन महीने में एवं वार्षिक return हर साल भरा जाता है जिसके लिए आप विशेषज्ञ (CA/CS/tax Advocate) या legalhorse.com की सेवाएँ ले सकते हैं I


 





    1. GST और income tax RETURN कब फाइल करना होता है ?




उत्तर :- GST में return के लिए आपको ये बता दें कि इसमें कई प्रकार के return होते हैं जिन्हें समय- समय पर हर महीने , तीन महीने में एवं वार्षिक return हर साल भरा जाता है जिसके लिए आप विशेषज्ञ (CA/CS/tax Advocate) या legalhorse.com की सेवाएँ ले सकते हैं I


इसी प्रकार income tax RETURN हर साल आपकी वार्षिक आय के लिए भरना होता है जिसके लिए आप विशेषज्ञ (CA/CS/tax Advocate) या legalhorse.com की सेवाएँ ले सकते हैं I






    1. PAN कार्ड किस प्रकार बनवाएँ ?




उत्तर :- PAN कार्ड बनवाने के लिए आप NSDL या UTI के अधिकृत केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं या legalhorse.com की सेवाएँ ले सकते हैं I